अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर प्रक्षेत्र अंतर्गत अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध वन विभाग द्वारा सख्त अभियान चलाया गया। वन क्षेत्र पदाधिकारी, प्रतापपुर प्रक्षेत्र के निर्देशानुसार शुक्रवार को अफीम विनष्टीकरण अभियान के तहत व्यापक कार्रवाई की गई।अभियान के दौरान डुमरवार पीएफ क्षेत्र में लगभग 3 एकड़ गैर वनभूमि तथा बधार पीएफ क्षेत्र में लगभग आधा एकड़ वनभूमि पर अवैध रूप से की जा रही अफीम(पोस्ता) की खेती को ट्रैक्टर-हल एवं मजदूरों की सहायता से पूर्णतः नष्ट किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की खेती करने वालों में हड़कंप मच गया है। इस संयुक्त अभियान में प्रतापपुर प्रक्षेत्र के वनकर्मी, कुन्दा थाना की पुलिस बल तथा एसएसबी के जवानों की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही। अभियान को पूरी सतर्कता और सुरक्षा के बीच अंजाम दिया गया।वन विभाग एवं प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अवैध मादक पदार्थों की खेती किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और भविष्य में भी इस प्रकार की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध अफीम या अन्य मादक फसलों की खेती की सूचना मिले तो तत्काल प्रशासन या वन विभाग को सूचित करें ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
