प्रथम दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन का हुआ समापन

360° Crime Ek Sandesh Live

हर छह महीने पर हो ऐसा आयोजन: हेमंत सोरेन

Kamesh Thakur

रांची: डोरंडा स्थित शौर्य सभागार जैप-1 में आयोजित दो दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन 2024 का समापन शनिवार को हो गया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुये। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में पहली बार महिला पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मुझे बताया गया है कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में महिला पुलिस के सशक्तिकरण को लेकर कई सुझाव आये हैं। जिन पर गंभीरता से काम किया जाएगा। राज्य में पुलिस महकमे के सुदृढ़ीकरण को लेकर पूर्व में भी विभिन्न कार्ययोजनाओं को धरातल पर उतारा गया। मुझे यह भी बताया गया है कि झारखंड पुलिस द्वारा ऐसा आयोजन हर साल किया जाएगा। जबकि मेरा मानना है कि ऐसे सम्मेलन का आयोजन हर छह महीने में किया जाए।
सम्मेलन के दूसरे दिन महिला पुलिस कर्मियों के अवसर, चुनौती एवं भविष्य की रणनीति, महिला सुरक्षा में उनकी भूमिका को सशक्त करना, कार्यस्थल पर लैंगिक समानता एवं पुलिस बल में महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन देने आदि बिन्दुओं पर परिचर्चा की गयी। इसमें रंजना अस्थाना सदस्य सचिव, झालसा, डॉ अनुराधा वत्स, एनजीओ, दीपशिखा, डॉ वंदिता, डॉ अनामिका पूर्णिमा महतो, अन्तरराष्ट्रीय तीरंदाज एंव कोच रश्मि लकड़ा, मुखिया, दुधिया, भरणो, गुमला और ज्योति सोरेन ने अपने अपने विचार रखे।
पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने छह मुद्दों पर प्रत्येक समूह द्वारा दिये गये सुझावों का अध्ययन, समीक्षा एवं अंतिम प्रस्तुतीकरण पर डिस्कशन किया। पैनल डिस्कशन में कई सुझाव मांगे गये और मांगें रखी गयी।