प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए,केराली पब्लिक स्कूल के निदेशक अमन ठाकुर

360° Ek Sandesh Live States

Mutafa Ansari
रांची: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवरी स्थित केराली पब्लिक स्कूल व संत मदर टेरेसा उच्च विद्यालय नेवरी विकास के प्रांगण में मंगलवार को स्कूल के निदेशक स्व० अमन ठाकुर के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सचिव सरीता देवी,प्राचार्य रामेश्वर ठाकुर,समाजसेवी रमेश ठाकुर एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ और कर्मचारियों ने उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर नम आंखों से श्रद्धांजलि व श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही उपस्थित विद्यालय परिवार,बच्चों व गणमान्य नागरिकों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रद्धांजलि गीत,औरों के हित में जो जीता है,औरों के हित में जो मरता है व इतनी शक्ति हमें देना दाता एवं यह तो सच है कि भगवान है आदि का प्रस्तुत कर माहौल को भावुक बना दिया। मौके प्राचार्य रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि एक साल पूर्व 12 दिसंबर 2022 को मेरे एकलौते पुत्र व केराली पब्लिक स्कूल नेवरी विकास के निदेशक स्व० अमन ठाकुर का सड़क दुर्घटना में असामयिक मौत हो गई थी। और दुर्भाग्यवश हम सबों के बीच नहीं रहे। उन्होंने कहा वैसे तो हर कोई इस दुनियां में आते और चले जाते हैं। किंतु उनके कर्तृत्व को लोग सदैव याद रखते हैं। अमन बाबु सबके चाहते थे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।