Kamesh Thakur
रांची: आंतकी संगठन आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य मो० आरिज हसनैन को एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया हैं। एसआईटी को सूचना मिली कि मो०आरिज हसनैन पिता कैशर हसनैन रहमत नगर थाना महमूद नगर जिला गोड्डा का रहने वाला हैं। जो आंतकी संगठन आईएसआईएस के लिए सोशल मिडिया एवं माध्यमो से संगठन का प्रचार-प्रसार का काम करता हैं। और भोले-भाले लोगों को गुमराह कर संगठन से जोड़ रहा हैं।
इस गंभीर मामले को लेकर एटीएस टीम को जांच करने के लिए गोड्डा भेजा गया। जांच के दौरान एटीएस टीम को मो०आरिज हसनैन की गतिबिधि संदेहात्मक पायी गई। एटीएस की पूछताछ में मो०आरिज हसनैन ने प्रतिबंधित आंतकी संगठन आईएसआईएस से जुडे होने की बात को स्वीकार किया हैं। तथा मो० आरिज हसनैन के मोबाईल मे के टेलीग्राम में एक संदिग्ध चैट मिला , जिसमें मो0 नसीम हजारीबाग का है। जो आतंकी संगठन आइएसआईएस से जुड़ा हुआ है। ये दोनो आंतकी पाकिस्तान एवं फगानिस्तान के भी
कई आतंकी संगठनों के सदस्यों के साथ सम्पर्क में है। इसका लक्ष्य फिलिस्तीन जाकर फिदायीन हमला कर मस्जिद ए अलअक्सा को यहुदियों से आजाद करना है। गिरफ्तार मो0 आरिज हसनैन न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मो०नसीम को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है। एटीएस
पूछताछ कर रही है।