प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : आजादनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्‍य नाबालिग निरूद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 27 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है, इसके बाद दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।आजादनगर थाने की पुलिस ने पटमदा डीएसपी के सहयोग से यह कार्रवाई की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आजादनगर इलाके के मुर्दा मैदान के पास प्रतिबंधित कफ सिरप की खरीद-बिक्री की जा रही है।

सूचना के सत्यापन के बाद पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुर्दा मैदान के पास से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 27 बोतल, लगभग 2700 मिलीलीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी का नाम आजादनगर चेपापुल निवासी इमरान खान उर्फ विक्की (25) है। मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए पटमदा डीएसपी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नशे के अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Spread the love