Eksandeshlive Desk
सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस को प्रतिबंधित पशु तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता आज मिली। पुलिस ने तस्करी के पशुओं के साथ तीन पशु तस्करों को भी धर दबोचा है।
एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बानो के रास्ते प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी की जा रही है। सूचना के आलोक में पुलिस ने महाबुआंग क्षेत्र वहां जाकर इसकी घेराबंदी की। इसी दौरान एक पिकअप में मवेशी लेकर गुजरा। प्रतिबंधित पशु सहित तीन पशु तस्करों को भी पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार पशु तस्करों में किंदीरकेला निवासी तुफैल खान, तिलकू डुंगडुंग और बरबेनगर का सरवर खान शामिल है। पुलिस ने पिकअप और तस्करों की एक बाइक सहित जब्त तीन पशुओं को थाना ले आई। वहीं तीनो गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजा जा रहा है। एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी कीमत पर प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी सिमडेगा जिला के क्षेत्र में नहीं होने दी जाएगी।