Kuldeep Kumar
टंडवा: पिछले दस दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ।प्रतिमा विसर्जन से पूर्व विसर्जन यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष समेत सभी आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया, विसर्जन यात्रा टंडवा शहर के मुख्य मार्गों से भगवान गणेश के जयकारे के साथ जोड़ा तालाब पहुँची, जहां गणेश आरती के बाद नम आंखो से भगवान गणपति ,देवी रिद्धि व सिद्धि के प्रतिमा को पवित्र जलाशय जोड़ा तालाब में प्रवाहित किया गया। स्थानीय चुन्दरु धाम परिसर में गणेश महोत्सव के दौरान सूर्य मंदिर नवनिर्माण को लेकर पिछले 27 अगस्त से भव्य कलश यात्रा के साथ हरि हरात्मक सह श्री मद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया था, यज्ञ की पूर्णाहुति शुक्रवार को आचार्य जयनारायण मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुई, जहां पिछले दस दिनों तक श्रद्धालुओं ने पुजा अर्चना के साथ आयोजित मेला का भरपुरआनंद लिया। प्रतिमा विसर्जन के पूर्व भगवान गणेश के हाथों के माला को आशीर्वाद स्वरूप अधिकतम बोली लगाकर 215O1रुपये में टंडवा के नीम चौक निवासी उमेश कुमार गुप्ता के पुत्र आकाश कुमार गुप्ता को सौंपा गया। जबकि विसर्जन जुलुस के दरम्यान धनजंय श्रीवास्तव के द्वारा 51 किलो लड्डु का वितरण किया गया । इसे पूर्व सम्मान समारोह आयोजित कर महायज्ञ में बतौर यजमान रबीन्द्र बक्शी, बरुण सिंह, राजु गुप्ता, नंदु साव व चन्दर साव समेत सूर्य मंदिर विकास समिति के आजीवन सदस्यों, पदाधिकारियों व महायज्ञ को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभाने वाले सभी प्रभारियों को अंगवस्त्र देकर समानित किया गया।इधर मंदिर समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने महोत्सव के सफल संचालन के लिए प्रशाषन व ग्रामीणों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सभी का सहयोग रहा तो करोड़ो की लागत से बनने वाला भव्य सूर्य मंदिर जल्द मूर्त रूप लेगा। गणेश महोत्सव को सफल आयोजन में सूर्य मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता, सचिव अनिल दास, कोषाध्यक्ष संजीत गुप्ता, राजेश साव, एनके पाठक, जागेश्वर दास, नंदा थापा, बलराम गुप्ता, शशि चौरसिया, बबलु गुप्ता, बालकृष्णा यादव, शंकर गुप्ता, प्रदीप प्रजापति, मीनु गुप्ता,अवध राज, रुदेश नायक,कुलदीप दास, कुन्दन पासवान समेत समिति के आजीवन सदस्यों ने महत्ती भूमिका निभाई।