प्रत्येक मंगलवार को थाना परिसर में सामान्य भूमि विवादों की होगी सुनवाई: सीओ

360° Ek Sandesh Live

टंडवा (चतरा): थाना क्षेत्र के सामान्य आपसी भूमि विवादों को लेकर थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच हीं ऑन स्पॉट निष्पादन करने हेतु सराहनीय पहल किया गया। जानकारी देते हुवे सीओ विजय दास ने बताया कि आमजनों में त्वरित व सुलभ न्याय हेतु लिए प्रत्येक मंगलवार को थाना परिसर में शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है।इस दौरान कुल छः मामलों में से एक का मौके पर हीं निष्पादन कर दिया गया।जबकि शेष लंबित मामलों पर अग्रिम तिथि में दोनों पक्षों से समुचित वैध कागजातों की मांग करते हुवे स-समय उपस्थित होने के निर्देश दिए गये हैं। वहीं इस प्रशासनिक पहल की आमलोगों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की जा रही है। मौके पर मौजूद फरियादियों ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने आम लोगों से भूमि विवादों के समाधान हेतु आपसी टकराव को छोड़कर इस मौके का फ़ायदा उठाने की बातें कही है।

Spread the love