प्रयागराज महाकुंभ हादसे पर राष्ट्रीय समता पार्टी नेपाल ने जताया दुख

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : भारत के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ पर राष्ट्रीय समता पार्टी नेपाल ने दुख जताया है। राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश निषाद, महासचिव अभिषेक तिवारी और वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल झा ने एक संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान हुई हृदय विदारक घटना से वे बेहद दुखी हैं।

जारी बयान में कहा गया है कि महाकुंभ में भगदड़ की घटना बेहद दुखद है। उन्होंने यह भी कहा कि “हम उक्त हृदयविदारक घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और घायल श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और सभी घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। तीर्थराज प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से उन्होंने अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न देकर प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Spread the love