पर्यावरण ही हमारे जीने का मुख्य आधार है : डॉ ब्रजेश

Education States

Eksandeshlive Desk
रांची : रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व दिवस पर मंगलवार को चित्रकला, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन आर यू के आर्यभट्ट सभागार में एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
इस अवसर पर एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीने का मुख्य आधार है एवं इसका संरक्षण हम सभी का परम कर्तव्य है।
आज के कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमश: डॉ हर्षिता सिन्हा, डॉ कुमारी भारती सिंह, डॉ किशोर सुरीन, आनंद कुमार भगत, संदीप कुमार एवं जयनारायण महतो शामिल रहें।आज के कार्यक्रम में आर यू के 18 विश्वविद्यालय विभागों एवं महाविद्यालयों के 225 एन एस एस के छात्र – छात्राएं शामिल हुए।
चित्रकला प्रतियोगिता में रिकेष, अमन, निशा, नैना, समृद्धि, प्रगति, पिंकी, रिया, स्मृति, प्रीति, प्रिंस, सचिन, खुशबू, अंजली, निकिता, प्रियंका, नेहा, अयान, अलीशा, खुशी, प्रियंका, एमल, मेघा, रुचिता, अंजली, प्रीति, लक्ष्मी, अलमता, रोहित, बिनीत, अंजली, मनीष, अलबेला, सतीश, राहुल आदि शामिल थे।
निबंध प्रतियोगिता में एंजेल, स्मिता, नरेश, प्रेरणा, निवेदिता, रश्मि, प्रतीक, अनीश, बिबियाना, सरिता, शोभा, अंजली, रमणी, जुली, लक्ष्मी, क्षणिका, नाजिया, राजकुमार, अंकित, दीपक, फरहत , प्रीति, कृति, करिश्मा, जीवन्ति, रितु, कृति, नंदिनी, लक्ष्मी, शिवम, अंकिता, कुसुम, लक्ष्मी, रोशनी,आकाश, अनु, रोशनी, अशिष्टा, नीलम, मिनहाज, कोमल, सनाउल्लाह, शिवम, संजना, जयेश, लवली, अनुष्का, मेहुल, शुभम, शिवानी, तमन्ना, आशीष, सुजीता, मुस्कान, शिवानी, आस्था, युवराज, श्रुति,नेहा, सुनीता, नंदिता, निधि, अमीषा, ज्योति, दिव्या, क्षितिज, सुप्रिया, आशीष, श्रेया आदि प्रतिभागी शामिल रहें ।
भाषण प्रतियोगिता में फारूकी, कार्तिक, फैजाह, वैशाली, सोनाली, रचना, स्वीटी, आएशा, हर्षिता, राजदीप, विशाखा, शिखा, अर्चना, मानशी, अंजली, सुधीर, सौम्या, आरती, मनोहर, अमन, भारती, नेहा, स्मृति, अदनान, प्रणव, क्षितिज, सलोनी, जितेंद्र, सोनल, रौनक, अमरनाथ आदि शामिल हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमश: अंकित, रिकेष, आकांक्षा, अंगिता, ऋषी, तनिष्क, संकल्प, आदित्य, क्षणिका, आकाश, उज्जवल, निवेदिता आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि कल 11:00 ें से आर यू के आर्यभट्ट सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह आर यू के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित होगा । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड वन विभाग से अवकाश प्राप्त पी सी सी एफ क्रमश: प्रदीप कुमार एवं प्रियेश कुमार वर्मा उपस्थित रहेंगे।

Spread the love