पर्यावरण की रक्षा में आदिवासी समाज की भूमिका अहम: सुखदेव भगत

Ek Sandesh Live Religious

Nutan

लोहरदगा/चान्हो: सरना समिति चान्हो के तत्वाधान में करम पूजा पूर्व संध्या समारोह का आयोजन सरना बाल विकास विद्यालय पोड़हा टोली चान्हो में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लोहरदगा लोकसभा के सांसद माननीय श्री सुखदेव भगत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मांडर विधायक नेहा शिल्पी तिर्की , पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर शामिल हुए ।कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। समारोह प्रारंभ होने से पूर्व सांसद ने आदिवासियों के मसीहा स्वर्गीय कार्तिक उरांव के प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए ।मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुखदेव भगत ने कहा की करमा पर्व प्रकृति को बचाए रखने की सीख देता है ।करम का त्यौहार भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक है ।साथ ही बेहतर फसल के लिए करम देव से प्रार्थना की जाती है। हम आदिवासियों की सदियों से चली आ रही प्रकृति पूजा को उसकी रक्षा के लिए हम सबों की सामूहिक भागीदारी बेहद जरूरी है। करमा पर्व संस्कृति एकता का प्रतीक है। हम आदिवासी समाज प्रकृति के पूजक हैं। प्रकृति से प्रेम करते हैं और पर्यावरण की रक्षा में हमारे समाज की हम भूमिका अहम होती है। झारखंड की संस्कृति और अपने पर्व को बचाए रखने की हम सबों की जरूरत है। सांसद ने उपस्थित सभी लोगों को करमा पर्व की बधाई दिए।विधायक नेहा शिल्पी तिर्की ने कहा कि करम का त्योहार प्रकृति को बचाए रखने की सीख देता है साथ ही इससे समाज में आपसी भाईचारिगी और गहरा होता है। मौके पर संसद ने खोड़हा दलों के साथ आदिवासी नृत्य में भागीदारी निभाकर खोड़हा दलों के साथ प्रेम संस्कृति साझा किये। मौके पर चंदन कुमार गुप्ता थाना प्रभारी, एतवा उराव, शिव उरांव,महादेव भगत, सुमन उरांव ,खुदी उरांव जयनाथ भगत ,सुनीत मुंडा, शामको मुंडा, जीवनी उरांव ,सरिता उरांव ,प्रियंका उरांव, बिरसा उरांव ,विकास उरांव ,अजीत सिंह ,तंबू उरांव दुर्गा उरांव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।