पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक वृक्ष अवश्य लगाये: संजय सेठ

360° Ek Sandesh Live Politics

by sunil
रांची : रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने आज एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के निमार्ता रविवार को मोराबादी स्थित शहीद संकल्प शुक्ला पार्क में अपनी मां के चित्र के साथ वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा यह धरती हमारी मां है और इसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। आज पूरे देश में एक पेड़ अपनी मां के नाम से लगाया जा रहा है आज विकास के नाम पर पेड़ काटे जा रहे हैं कंक्रीट का जाल बीछ रहा है इसका दुष्परिणाम हम सबों के सामने हैं इसे बचाने के लिए हम सबों को जल, जंगल, जमीन, को सुरक्षित करने की आवश्यकता है। हम सबों को अपनी मां के नाम से एक वृक्ष अवश्य लगानी चाहिए यही नहीं जिस तरह हम अपने बच्चों की देखभाल करते हैं ठीक उसी प्रकार हमें वृक्षों को भी देखभाल करनी होगी। आज के इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय, हेमंत दास, प्रेम मित्तल, रमेश सिंह, ललित ओझा, संजय जयसवाल, मुनचुन राय, कृष्ण कुमार दयाल, रंजीत चौरसिया, सरदार गोविंद सिंह, प्रकाश नारायण, हरि नारायण गुप्ता, नीरज पासवान, राजेश सिन्हा, रामेंद्र कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Spread the love