Eksandeshlive Desk
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस को सोमवार दोपहर दक्षिण कोलकाता स्थित कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया। नियमित चिकित्सकीय जांच के दौरान डॉक्टरों ने उनके हृदय में ब्लॉकेज पाया, जिसके बाद उन्हें बिना किसी देरी के अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। राजभवन सूत्रों के अनुसार सोमवार को राज्यपाल अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। जांच के दौरान चिकित्सकों ने कुछ हृदय संबंधी समस्याएं पाईं और एहतियात के तौर पर तुरंत भर्ती करने का निर्णय लिया। राज्यपाल के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कमांड अस्पताल पहुंचीं और उनकी तबीयत का हालचाल लिया। अस्पताल से बाहर निकलते हुए मुख्यमंत्री ने बताया, “राज्यपाल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने आई थी। अब मैं मिदनापुर के लिए निकल रही हूं। कल कार्यक्रमों के बाद कोलकाता लौटूंगी।”
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल बोस शनिवार रात ही मुर्शिदाबाद ज़िले के दो दिवसीय दौरे से लौटे थे। यह इलाका हाल ही में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते अशांत रहा था। मुर्शिदाबाद के समीप मालदा ज़िले में भी बनाए गए एक अस्थायी राहत शिविर का राज्यपाल ने दौरा किया था, जहां दंगों से विस्थापित लोगों को अस्थायी रूप से रखा गया है। उन्होंने इस पूरी स्थिति पर केंद्र सरकार को विस्तृत रिपोर्ट भेजने की बात कही थी और मुख्यमंत्री से भी इस मुद्दे पर चर्चा करने का आश्वासन दिया था। उन्हाेंने यह भी कहा था कि मुर्शिदाबाद के संवेदनशील इलाकों में स्थायी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती की स्थानीय लोगों की मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे। रविवार शाम राज्यपाल ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष सहित एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की और मुर्शिदाबाद की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। राज्यपाल ने आयोग को आश्वस्त किया कि वहां महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।