Eksandeshlive Desk
पश्चिम सिंहभूम : पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति पटेल बंधुओं के खिलाफ में मंगलवार सुबह जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। मनोज पटेल और मुन्ना पटेल, जो चाईबासा में राइस मिल और क्रेशर उद्योग से जुड़े प्रमुख व्यवसायी हैं, उनके आवास पर छह सदस्यीय टीम ने अचानक छापा मारा। विभाग ने औद्योगिक लेन-देन और जीएसटी भुगतान में कथित अनियमितताओं को लेकर यह कदम उठाया है।
सुबह-सुबह पहुंची टीम ने पटेल बंधुओं के आवास पर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। उनके व्यवसायिक रिकॉर्ड, जीएसटी रिटर्न, बैंक लेनदेन और टैक्स संबंधी कागजात खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह जांच अभी शुरुआती चरण में है और जरूरी साक्ष्य मिलने पर दायरा और बढ़ाया जा सकता है। यह कार्रवाई ऐसे वक्त पर हुई है जब हाल ही में झारखंड खैनी के मालिक नितिन प्रकाश और उनके सहयोगियों पर भी जीएसटी विभाग ने छापेमारी की थी। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से जिले के व्यापारिक वर्ग में खलबली मची हुई है। विभाग की सक्रियता से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि सरकार टैक्स चोरी के मामलों पर सख्ती से पेश आ रही है। वहीं छापेमारी करने आए अधिकारी प्रेस बात करने से इंकार कर दिया।