पश्चिमी सिंहभूम के कुदाहातु गांव में पेयजल संकट गहराया, ग्रामीण ने किया प्रदर्शन

360°

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले का कुदाहातु गांव पिछले आठ महीने से गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहा है। इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से बना जल मीनार खराब होने के कारण पिछले आठ महीने से गांव में पानी नहीं आ रहा है, जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो गया है।

ग्रामीण दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर : ग्रामीण दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हैं। अभी तक पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया है। ‘हर घर नल योजना’ और अन्य जलापूर्ति की योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही हैं। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान जल्द नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य मान सिंह तिरिया ने कहा कि कुदाहातु जैसी ही स्थिति इस जिले के ज्यादातर गांवों की भी है। उन गांवों में भी पेयजल आपूर्ति की समस्या लगातार बनी हुई है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द जल मीनार की मरम्मत करवा कर ग्रामीणों की समस्या को दूर करने की मांग की।

Spread the love