नामकुम: मुख्यमंत्री पशुधन विकाश योजना अंतर्गत बुधवार को हहाप पंचायत में मुखिया एवं पंचायत समिति के सदस्य द्वारा 29 लाभुकों के बीच बत्तक चूजा का प्रखण्ड पशुपालन चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरेंन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम में पहली बार पशुपालन विभाग का लाभ मिला है। वहीं इससे पूर्व में सोदाग पंचायत में चयनित ब्रायलर चूजा पतरस तिर्की प्रदान किया गया। इसके साथ ही लाभुक को मनरेगा से शेड निर्माण के बाद आज वितरण किया गया है। इस मौके पर प्रखंड पशुपालन पदा डॉ अमरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने रखरखाव के बारे में जानकारी दिया।
