Eksandeshlive Desk
सिमडेगा/कोलेबिरा:- पशुपालन विभाग के अनुश्रवण समिति की टीम के द्वारा सिमडेगा जिला के कोलेबिरा प्रखंड के कई पंचायतों में जाकर शुक्रवार को निरीक्षण किया। जहां विभाग द्वारा दिए गए पशुधनों में सुअर,मुर्गी सहित अन्य पशुओं के लाभुकों के घर जाकर निरीक्षण किया। इस क्रम में मौजूद अनुश्रवण समिति के दल में शामिल पर्यवेक्षक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि पशुपालन विभाग के निदेशालय से अनुश्रवण समिति का गठन कर पूरे 24 जिलों में लाभुकों से मिलकर पशुधन योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लाभुकों की वस्तु स्थिति जानने का निर्देश प्राप्त हुआ। जिसे लेकर कोलेबिरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में लाभुकों के यहां जाकर पशुधन की वस्तु स्थिति को जाना।वही मुख्यमंत्री पशुधन योजना की जांच करना, वैक्सीनेशन की रख-रखाव, टीकाकरण में वैक्सीनेशन कितने हैं, साथ ही कृत्रिम गर्भाधान केंद्र की जांच भी हमारी टीम ने किया। वहीं मौजूद क्षेत्रीय कुकुट प्रक्षेत्र के डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत प्राप्त परिसंपत्ति क्या स्थिति है, वर्ष 2023में पशुपालन विभाग द्वारा सुअर दिया गया लाभुक से मिलने पर स्थिति काफी बढ़िया पाई गई। वे अपने पशुधन को मेहनत कर खूब बढ़ाएं हैं। साथ ही उन्होंने कहा में मुर्गी पालन को लेकर उन्हें सेड नहीं मिल पा रहा है जिससे मुर्गी पालन में उनके ग्रोथ उतना अच्छा नहीं रहा जिससे मुर्गी पलकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है हालाकि उन्होंने कहा कोलेबिरा में योजना पशुधन योजना के तहत काफी सराहनीय कार्य किया गया है
अवसर पर एआई कर्मी के द्वारा अनु श्रवण समिति के पदाधिकारी को अपनी समस्या बताते हुए एआई वर्कर के द्वारा पंचायत भवन में ए आई कार्य करने के लिए एक कमरा की मांग की है।
इस मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर , अर्चना मिंज के अलावे ए वर्कर शामिल थे।