पशुपतिनाथ मंदिर कांके से भव्य कलश यात्रा निकली

Religious States

Eksandeshlive Desk
रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के पहले दिन शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकली जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।
मंदिर परिसर से सुबह 7:00 बजे निकली कलश यात्रा कांके ब्लॉक चौक होकर जुमार नदी होचर की तरफ गई जहां से सभी श्रद्धालुयों ने जल भरकर वापस मंदिर परिसर आकर वहां कलश स्थापित किया।
कार्यक्रम के संयोजक पंकज वत्सल ने बताया कि कलश यात्रा का नेतृत्व पांच तपस्वी यजमान जोड़ी- डॉ दयानंद तुरी एवं डॉ नरगिस कुमारी, डॉ सरोज ठाकुर एवं डॉ नंदनी कुमारी, रामप्रीत सिंह एवं शान्ति देवी, प्रभात कुमार एवं रेणु देवी तथा विजय रामानंदी एवं गीता कुमारी ने किया। इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देने के लिए रांची के सांसद संजय सेठ, कांके के विधायक समरी लाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर, देवेंद्र स्वामी, बिन्दु भूषण दुबे, जनजाति सुरक्षा मंच के क्षेत्र संयोजक संदीप उरांव, रांची जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव, भारतीय मजदूर संघ के प्रांत संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार, वीएचपी के प्रांत गोरक्षा प्रमुख गिरजा शंकर पांडेय तथा पशुपतिनाथ टेंपल मैनेजमेंट सोसायटी के अध्यक्ष डॉ रामदेव प्रसाद गुप्त भी उपस्थित थे। कलश यात्रा में बीएयू के शिक्षकों, कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं के अलावा होचर, हुसीर, संग्रामपुर, दुबलिया, अरसंडे, सुकुरहुट्टू, पिठौरिया, पतराटोली, चूड़ी टोला, सेमर टोली,कांके, कदमा सहित एक दर्जन गांवों तथा रांची शहर के लोगों ने भाग लिया। साढ़े तीन किलोमीटर की यात्रा से लौटने पर मंदिर परिसर में सबके लिए भण्डारा प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
कलश यात्रा के बाद यज्ञशाला में वरुण पूजन एवं पंचांग पूजन तथा अपराह्न में हवन एवं आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
समस्त वैदिक अनुष्ठान पशुपतिनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में सात सदस्यीय ऋत्विक मंडली द्वारा संपन्न किए जा रहे हैं। ॠत्विकों में आचार्य (डॉ) विमलेश द्विवेदी एवं आचार्य अतुल तिवारी (प्रयागराज), आचार्य अभिषेक पांडेय (वाराणसी), पंडित सुशील पांडेय (आरा), आशीष त्रिपाठी शास्त्री (मोतिहारी) तथा पंडित मृत्युंजय तिवारी (औरंगाबाद) शामिल हैं।
कलश यात्रा के आयोजन में डॉ आनंद कुमार सिंह, धर्मेंद्र रावल, मृत्युंजय कुमार सिंह, भारती कुमारी, संगीता विजया, सीता देवी, अमरजीत पासवान, विशु कुमार, संदीप उरांव, कन्हैया पासवान, रंजीत पासवान, चंद्रदीप कुमार, निखिल कुमार, दिव्यांश पांडेय, मिथिलेश यादव, सोनू कुमार, विकास विश्वकर्मा, सोनी लिंडा, करिश्मा गाड़ी आदि कई सक्रिय भूमिका रही।
शाम में कृषि विहार, अरसंडे की शिव चर्चा मंडली ने गायिका अंशु झा के नेतृत्व में भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
रविवार को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक वेदी पूजन, अरणिमंथन (काष्ठ के घर्षण द्वारा अग्नि पैदा करने की क्रिया), अग्नि स्थापन एवं कर्मकुटी अनुष्ठान का कार्यक्रम है। अपराह्न में पूजन, हवन एवं आरती के पश्चात एकल कथाकार योजना की प्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री संगीता किशोरी एवं टीम द्वारा भजन संध्या का आयोजन है।