Eksandesh Desk
Hazarabag: झारखंड अधिविध परिषद, रांची द्वारा घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणामों में पटेल इंटर महाविद्यालय, मासीपीढ़ी ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण प्रस्तुत किया है। विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 98 प्रतिशत सफलता दर दर्ज की, जिनमें 70 प्रतिशत छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं छात्रा आकांक्षा कुमारी ने 418 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सुभाष कुमार ने 408 अंक, अफसाना प्रवीण एवं रितेश कुमार ने 405 अंक, रिया कुमारी ने 392 अंक तथा मो० कामरान ने 389 अंक प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया। इस सफलता पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का वातावरण है। निदेशक डॉ. सचिदानंद कुमार, सचिव चितरंजन कुमार तथा प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की कठिन मेहनत, शिक्षकों की प्रतिबद्धता और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। हमारा संस्थान निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समर्पित है। महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने भी विद्यार्थियों को इस सराहनीय उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और आने वाले वर्षों में इसी प्रकार के परिणामों की आशा व्यक्त की।