Eksandeshlive Desk
बोकारो : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत मोचरो गांव में 42 वर्षीय पति सुरेश रजवार ने 30 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी की धारदार फरसा से काटकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार देर रात की है। पुलिस ने हत्यारोपी पति को हत्या में प्रयुक्त फरसा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मोचरो निवासी सुरेश रजवार और उसकी पत्नी शकुंतला के बीच संभवतः बुधवार रात घरेलू विवाद हुआ होगा, जिसके बाद खाना खाकर पति पत्नी दोनों सो गए. इधर अचानक देर रात सुरेश रजवार ने नींद में सोयी पत्नी शकुंतला की गर्दन पर तेज धारदार फरसे से वार कर गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद सुरेश अपनी पत्नी के शव के पास ही बैठा रहा. अहले सुबह जब सुरेश के भाई की नींद खुली और खून से लथपथ भाभी की लाश देखी तो वह सन्न रह गया. इसकी सूचना स्थानीय वार्ड सदस्य, मुखिया को दी गयी, जिसकी सूचना के बाद पुलिस पहुंची और पत्नी की हत्या के बाद उसकी लाश के पास बैठे पति को गिरफ्तार कर थाना ले आई. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. मृतका शकुंतला के मायके से भी लगभग दो दर्जन लोग पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने कसमार थाना में मामला दर्ज कर हत्यारोपी पति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. इधर मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसके पोस्टमॉर्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला घरेलू विवाद का लग रहा है. हालांकि पुलिस इस घटना की छानबीन कर हत्या के मूल कारणों को तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार सुरेश रजवार के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. वह राजमिस्त्री का काम कर घर की जीविका चलाता था. हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व दोनों पति पत्नी में कभी कहा सुनी या विवाद नहीं हुआ था, लेकिन घटना की रात आखिर क्या हुआ कि आखिर पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी, यह गांववाले समझ नहीं पा रहे हैं.