Eksandeshlive Desk
लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के केनाटोली निवासी रोशनी नगेसिया (30) का शव शुक्रवार को उसके घर से बरामद हुआ। महिला के शरीर पर चाकू के निशान बने हुए थे। घटना के बाद मृतका का पति सुधीर नगेसिया फरार था। आशंका जताई जा रही है कि सुधीर ने ही आपसी विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी है ।
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इधर, सुधीर के घर से अचानक बदबू आने से ग्रामीणों को कुछ शक हुआ । ग्रामीणों ने जब घर में जाकर देखा तो वहां सुधीर की पत्नी रोशनी का शव पड़ा हुआ था।
ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार और महिला थाना प्रभारी सुशीला केशरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर का दरवाजा खुलवाकर देखा तो महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
शव से दुर्गंध आने के कारण आशंका जताई जा रही है कि हत्या एक-दो दिन पहले ही की गई होगी। पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
