Eksandesh Desk
साहिबगंज: बुधवार को बरहरवा अनुमंडल क्षेत्र के पतना प्रखंड मुख्यालय परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल, पतना बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश द्विवेदी,बरहरवा प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर पोद्दार शामिल हुए।कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने अपनी शिकायत लेकर कार्यक्रम में लगे स्टॉल में पहुंचे जहां सभी के समास्या का समाधान किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान बरहरवा थाना से 7, कोटालपोखर थाना से 1, रांगा थाना से 5, बरहेट थाना से 6 मामले का शिकायत किया गया। मौके पर बरहरवा थाना प्रभारी सुमीत कुमार सिंह, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी व प्रखण्ड कर्मी मौजूद थे।