Eksandeshlive Desk
लातेहार/बरवाडीह: छिपादोहर थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि छिपादोहर थाना कांड संख्या 26/2025 (धारा-103(1) बीएनएस) के नामजद आरोपी मोहन लाल उरांव को पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , बरवाडीह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा हत्या आरोपी मोहन लाल उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के निशानदेही पर हत्या में उपयोग किया गया हथियार लोहे का घुठा (छैनी) को भी बरामद किया गया है।
