पत्नी और दो बच्चों के हत्या मामले में पति गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : जिले में दो मासूम बच्चों सहित पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। आरोपी पति चारो हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने इस बाबत कहा कि हत्यारे ने पहले तीनों को घर के अंदर ही काफी बेरहमी से पीटा। पति से जान बचाने के लिए जब पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से निकली तो पति ने रास्ते में रोककर अपनी नौ साल की बेटी को तालाब के चट्टान पर पटक दिया और फिर तालाब में फेंक दिया, जिससे उसकी जान चली गई। इसके बाद आरोपी ने अपने मासूम बेटे और पत्नी की भी जान ले ली।

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी से संबंध था, जिसकी जानकारी उसे लगातार मिल रही थी। ऐसे में घटना के दिन शाम पांच बजे वह अपने तीन साथियों के साथ पत्नी को यह कहकर घर से निकला कि वह काम करने जा रहा है। फिर तीनों साथियों ने ताड़ी पी। इसके बाद चारो हेम्ब्रम ने अपनी बाइक दोनों साथियों को दे दी और वहीं से अपनी भाई की बाइक लेकर वापस अपने घर लौट आया। वारदात की रात में वापस घर आया तो उसने देखा कि घर के अंदर उसकी पत्नी के साथ चचेरा भाई है। यहां चचेरे भाई के साथ नोकझोंक हुई। फिर चचेरा भाई चला गया। इसके बाद पति ने दरवाजा बंद कर दिया और पत्नी के साथ दोनों बच्चों की पिटाई की। एसडीपीओ का कहना है कि मृतका के घर के अंदर मारपीट के भी साक्ष्य मिले हैं। इस मामले में दो अन्य लोगों पर भी आरोप लगा है, जिसकी जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मामला जिला के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र का है। गांव के रहने वाले एक महिला और दो बच्चों के शव दो दिन पहले इसी थाना क्षेत्र के पनियाय गांव के तालाब के पास मिली थी। इनमें 29 वर्षीय महिला, नौ वर्ष की बालिका और छह वर्ष का बालक शामिल था। घटना के बाद महिला के भाई ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए अपने जीजा के अलावा अन्य दो लोगों सुनील हेंब्रम, मंझलू हेंब्रम पर हत्या का आरोप लगाया है।