पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर रिटायर दारोगा के पुत्र ने की खुदकुशी

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने बुधवार देर शाम खुदकुशी कर ली। पुलिस ने उसके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया। पुलिस ने गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें पत्नी के प्रताड़ना के साथ-साथ अवैध संबंध की भी चर्चा है। युवक का अक्सर उसकी पत्नी से विवाद होता था। मृतक युवक की पहचान सिंगरा के 30 वर्षीय सुशांत पासवान के रूप में हुई है। उसके पिता रिटायर सब इंस्पेक्टर रहे हैं।

सुसाइड नोट में पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी : जानकारी के अनुसार सुशांत अपने बेटे के साथ बुधवार को घर सिंगरा आया था अचानक शाम में वह कमरे में गया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय मां कुछ देर के लिए बाहर गई थी, जबकि पिता दरवाजे पर साफ सफाई में लगे थे। करीब 15 मिनट के बाद मां जब घर लौटी तो बेटे को फंदे पर लटका देखा। उसे फंदे से उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। सुशांत ने मौके पर पिता के नाम सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें पत्नी जया देवी के अवैध संबंध की जानकारी दी है। यह भी लिखा है कि उसकी मौत के बाद जमीन जायदाद में हिस्सा उसकी पत्नी को नहीं देना, बच्चों के नाम कर देना। दोनों के बीच 7 जुलाई को भी झगड़ा हुआ था, इसका जिक्र सुशांत ने एक डायरी में की थी। इस डायरी में उसकी पत्नी ने आगे गलती नहीं करने की बात लिखी थी। कुछ समय पहले अवैध संबंध के कारण सुशांत की पत्नी छत से कूद कर भाग गई थी। सुशांत मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। सदर थाना प्रभारी लाल जी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

Spread the love