पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में हजारीबाग सदर एसडीओ के विरुद्ध एसआईटी गठित

Crime

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार पर लोहसिंघना थाना में हत्या का मामला दर्ज करते ही एसआईटी टीम गठित किया गया है। सोमवार शाम पुलिस की टीम ने उनके सरकारी आवास पर जाकर गहन जांच किया। टीम में अमित आंनद,नंदकिशोर साह, संदीप कुमार,सुनील कुमार मेहता,विपिन कुमार, राहुल कुमार का नाम शामिल है।

उल्लेखनीय हो कि लोहसिंघना थाना में कांड संख्या 235/24 के तहत पत्नी अनिता कुमारी को जलाकर मारने का मामला दर्ज किया गया है। एसडीओ अशोक कुमार पर उनके साला राजू साव ने अपनी बहन को गत 26 दिसंबर की सुबह आग लगाकर जला देने का मामला दर्ज कराया था। काफी हंगामे के बाद प्रशासन हरकत में आई और कार्रवाई शुरू कर दी है।