पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला पति गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम: जिला स्थित गुवा थाना अंतर्गत विवेक नगर में गुरुवार रात सेल कर्मी विजय कुमार पांडे ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायल अवस्था में पत्नी अंकु कुमारी को स्थानीय लोगों की मदद से गुवा सेल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया। इस घटना को लेकर पीड़िता अंकु कुमारी ने गुवा थाना में अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर गुवा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित पति विजय कुमार पांडे को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।

बताया जाता है कि आरोपित पहले भी कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर चुका था। करीब एक सप्ताह पूर्व भी उसने पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर अस्पताल पहुंचाया था। लगातार घरेलू हिंसा से त्रस्त पत्नी ने इस बार मामला दर्ज कराने का निर्णय लिया, इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में कानून को सख्ती से काम करना चाहिए ताकि भविष्य में कोई महिला इस तरह की हिंसा का शिकार न बने।

Spread the love