Nutan
लोहरदगा: होप एवं असर के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र में चलाए जा रहे लगातार जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को लोहरदगा जिला अंतर्गत हिरही पंचायत के हेंदलासो सामुदायिक भवन में हिरही पंचायत के दीदियों के साथ सामुदायिक बैठक सह सहभागिता के साथ विकास को लेकर एक बैठक का आयोजन होप संस्था के द्वारा किया गया है । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में हो रहे घरेलू वायु प्रदूषण एवम इससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत कराना है। लोहरदगा जिला चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है और बहुत सारे घरों में अभी भी स्वच्छ ईंधन का प्रयोग नहीं किया जाता है। अभी भी जलावन हेतू बहुत सारे घरों में लकड़ियों का उपयोग किया जा रहा है जिसके लिए लगातार पतरा से पौधों को काटा जा रहा है।अभी के समय कमें भी बहुत सारे घरों में रसोई घर अंदर के किसी रूम में होता है जिससे घरों में धुवाँ भरा रह जाता है जिससे उस घर मे रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य में बुरा प्रभाव पड़ता है। वर्तमान समय में प्रदूषण चाहे वह वायू प्रदूषण हो या ध्वनि प्रदूषण या मानसिक । यह सबसे ज्यादा गर्भवती एवम धात्री माताएं एवम बच्चों को प्रभावित कर रहा है। वायु प्रदूषण से माताओं के आंख में जलन, सास लेने में परेशानी , बच्चों के विकास में धीमी गति , अस्थमा, कैंसर जैसे रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। इन्ही सब को देखते हुए होप संस्था ने जिले के 11 पंचायात में घरेलू वायु प्रदूषण से बचाव हेतु लगातार दीदियों के द्वारा फ्लिपचार्ट एवम विभिन्न खेल के माध्यम से जागरूक करने का कार्य कर रहा है उसी निमित आज हिरही पंचायत के हेंदलासो ग्राम स्थित सामुदायिक भवन में विभिन्न महिला समुह के दीदियों एवम होप से जुड़ी दीदियों के साथ जिनके व्यवहार परिवर्तन में होप ने मदद किया , उज्ज्वला योजना से जुड़ कर सब्सिडी का लाभ लेने हेतु कार्य किया , दीदियों के आर्थिक लाभ हेतु महिला समूह से लोन लेकर स्वरोजगार से जोड़ना , व्यवहार परिवर्तन हेतू लगातार कार्य कर रहें हैं। वर्तमान समय मे हमारा जिला भी वायु प्रदूषण की गिरफ्त में आ चुका है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के माध्यम से होप ने जिले की वायु की गुणवत्ता को मापने के भी कार्य किया जो संतोषप्रद नहीं है। इस सामुदायिक बैठक का मंच संचालन सुमन वर्मा के द्वारा किया गया । इस बैठक में सामुदायिक बैठक के बारे में विस्तार पूर्वक होप संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का ने उपस्थित लोगों को बतलाया। उसके पश्चात सहिया संगीत देवी, आंगनबाड़ी सेविका रीता उरांव, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से शाखा प्रबंधक दिप्ती कुमारी, बैंक ऑफ इंडिया से शाखा प्रबंधक सुनीता कुमारी, वार्ड सदस्य सीता देवी, पंचायत समिति सदस्य बुधमनी कुमारी, ग्राम प्रधान तिवारी उरांव, मुखिया चमरा उरांव के द्वारा भी उपस्थित लोगों के बीच अपना संदेश दिया गया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की लाभुक स्व. संजय साहू की पत्नी दौलत देवी को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से शाखा प्रबंधक दिप्ती कुमारी, बैंक ऑफ इंडिया से शाखा प्रबंधक सुनीता कुमारी एवम होप की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का के द्वारा दो लाख का चेक दिया गया। इसके पश्चात लकड़ी का उपयोग न कर पुरी तरह से गैस का उपयोग करने वाली प्रमिला देवी, बबिता देवी, पूनम देवी, कंचन देवी एवम मुन्नी देवी को पौधा दे कर सम्मानित किया गया।इस सामुदायिक बैठक में आये हूवे सभी अतिथियों को पौधा दे कर सुमन वर्मा के द्वारा स्वागत किया गया । इस सामुदायिक बैठक को सफल बनाने में सुमन वर्मा, अरविंद वर्मा, उज्जवल कुशवाहा, विष्णु महली, यशोदा उरांव, मंजू प्रजापति, सीता उरांव, खुर्शीदा आरा बेगम , एवम लगभग 180 दीदियां उपस्थित थी।