पत्रकार एवं पुलिस एक सिक्के के दो पहलू : डीएसपी

States

Eksandeshlive Desk

मेसरा : पत्रकार और पुलिस सामाजिक व्यवस्था की वह धुरी है, जो समय-समय पर एक दूसरे के पूरक होकर काम करते हैं। पत्रकार वह आइना है जो सामाजिक चिंतन के साथ समस्याओं को उजागर करता है। समन्वय एवं सामंजस्य से ही बड़ी से बड़ी समस्याओं का निस्तारण आसानी से किया जा सकता है। पत्रकार ग्रुप की ओर से बीआईटी मेसरा ओपी थाना परिसर में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में उक्त बातें सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा ने कही।

मालूम हो कि हाल ही में हुए हत्या व कई नाबालिक बच्चियों के मिसिंग मामले में अल्प समय के अंदर राजफाश करने पर मीडिया ग्रुप की ओर से सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा, पु.नि.सह थाना प्रभारी सदर कुलदीप कुमार, मेसरा ओपी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर अभय कुमार, बसंत कुमार, अजय चंद्रवंशी एवं उनकी टीम को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मान से अभिभूत सदर डीएसपी ने कहा कि पत्रकारों से बेहतर तालमेल रहे तो बड़ी से बड़ी घटनाओं को आसानी से राजफाश किया जा सकता है। अपराधों को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है। जिले की पुलिसिंग बेहतर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पत्रकारों एवं पुलिस के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए यदा-कदा आवश्यक बैठक थानों में आयोजित होनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में झारखंड न्यूज़ (9) के निदेशक प्रदीप खलखो, कविलाश कुमार बैठा,हिंदी दैनिक एक संदेश के पत्रकार मुस्तफा अंसारी एवं समाजसेवी बच्चन उरांव भी मौजूद रहीं।