अजय राज
प्रतापपुर(चतरा) : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंन्द्रकार के निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को प्रतापपुर के स्थानीय एवं चतरा जिला से आए पत्रकारों की ओर से शोकसभा व कैडल मार्च निकाला गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा प्रेस कल्ब के अध्यक्ष सुनिल कश्यप,धर्मेन्द्र पाठक,संतोष कुमार,मो रिजवान,संरक्षक कमलापति पान्डेय,अरविन्द सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के अलावा प्रशासन के लोग भी शामिल हए।इस दौरान यह कैंडल मार्च महावीर मंदिर से शुरू होकर थाना गेट तक पहुंचा एवं पुनः मुख्य चौक प्रतापपुर पर आकर दिवंगत पत्रकार के चित्र पर पुष्ष अर्पित कर श्रृद्धाजंलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित लोगो ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा की पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाते हैं और समाज का आइना दिखाने का कार्य करते हैं। इन दिनो सच को दिखाने पर पत्रकारो को धौस-धमकी दी जाती है और हत्या तक कर दी जा रही है। मालूम हो की छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंन्द्रकार को भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाली खबर दिखाने पर असमाजिक तत्वों के द्वारा निर्मम हत्या कर दिया गया। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने पत्रकारों पर हो रहे हमले एवं हत्या तक की घटना की घोर निन्दा करते हुए सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग किया ताकि पत्रकार निर्भीक रूप से अपने कर्तव्य निभा सकें। आज पत्रकार तमाम तरह की मुसीबतें झेलते हुए भी समाज और देश हित में भ्रष्टाचार के मुद्दे को बखूबी उठाते हैं। ऐसे में उन्हें सुरक्षा देना सरकार का काम है ताकि वे तथा उनके परिवार सुरक्षित रह सकें।
मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनिल कश्यप,धर्मेन्द्र पाठक, कपिल पासवान,मिस्टर आलम, संतोष राणा,भोला प्रसाद,विहारी कुमार,अमरेश सिंह,रामजी पासवान सहित अन्य लोगों ने कहा की पत्रकार की हत्या लोकतंत्र की हत्या है। सरकार को मामले को संज्ञान में लेकर पत्रकार हित में पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की जरूरत है।इस मौके पर मुखिया अमरेश सिंह, रामजी पासवान, हजारी प्रसाद,सन्मुख यादव,विरेन्द्र यादव,रविन्द्र कुमार राबो, सुरेन्द्र भारती, अशलम अंसारी,संजय राम,मुकेश सिंह,जगदीश यादव,जितेन्द्र सार्थक,विनोद गुप्ता,शाहनसा खान,नागेन्द्र यादव,लखन यादव,सुबोध दांगी,शुभम कुमार,विपिन कुमार, एएसआई श्रीराम, पत्रकार नन्दकिशोर यादव, अजीत पान्डेय,अजय राज, सतेन्द्र प्रसाद, सतीश पान्डेय, चंदन चौधरी, अनुज चंद्रवंशी विकास कुमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
