धनबाद : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया । अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) विनीत कुमार एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित कुमार की उपस्थिति में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद ने सम्मेलन में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया . उन्होंने पत्रकार सम्मेलन में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा की गयी व्यवस्था की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा मुद्दों के साथ कुछ निन्मलिखित पहलुओं पर यात्रियों से अपील भी की, यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें, यात्रा के दौरान यात्रियों को नशीले पदार्थ और बीड़ी-सिगरेट का सेवन नहीं करने को कहा क्योंकि इससें वे खुद को खतरे के साथ- साथ दूसरे यात्रियों को भी खतरे में डालते है. भारतीय रेल द्वारा स्टेशन और ट्रेनों में मोबाइल और लैपटॉप के लिए चार्जिंग पॉइंट की सुविधा दी गई हैं. उन्होंने इस सुविधा का उपयोग सिर्फ मोबाइल और लैपटॉप को चार्ज करने को कहा और किसी अन्य कार्यों में उपयोग न करने की अपील की क्योंकि इससे दुर्घटना हो सकती हैं.
