पुण्यतिथि : झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भीमराव आंबेडकर को किया नमन

SOCIETY

Eksandeshlive Desk

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर शुक्रवार को पोस्ट साझा किया है। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत ने लिखा, “देश को संविधान रूपी ग्रंथ देने वाले महान नेता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन। जय भीम।” राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है कि भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन।

भाजपा के झारखंड प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने आंबेडकर को किया नमन

भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। वाजपेयी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि सामाजिक समरसता, समानता एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश के ‘संविधान’ रचयिता ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक न्याय के पुरोधा, देश के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।