पुल के नीचे मिला रिटायर्ड फौजी का शव

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग:  जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डंडई कला गांव बुधवार की सुबह उस वक्त सन्नाटे में डूब गया, जब रिटायर्ड फौजी अर्जुन सिंह का शव गांव के पास एक पुल के नीचे नदी में मोटरसाइकिल समेत बरामद किया गया। मृतक की पहचान डंडई कला निवासी अर्जुन सिंह (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त थे और कारगिल युद्ध में सेवा दे चुके थे।

परिजनों के अनुसार, अर्जुन सिंह मंगलवार की शाम से लापता थे। देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुई। बुधवार सुबह पुल के नीचे उनका शव पड़ा मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे परिजन इसे सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या बता रहे हैं। मृतक के भतीजे आलोक सिंह ने विशेष मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने और हत्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस मामले में परिजनों का गुस्सा और दुख इसलिए भी गहरा है क्योंकि इसी परिवार में छह वर्ष पूर्व भी एक ऐसी ही दर्दनाक घटना घट चुकी है। वर्ष 2018 में अर्जुन सिंह के बेटे का शव भी गांव के पास ही एक कुएं से संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ था। वह मामला भी आज तक अनसुलझा है और किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा।

परिजन आशंकित हैं कि कहीं इस बार भी ऐसा न हो क्योंकि पहले बेटे का उजाला बुझ गया, और अब पिता की जिंदगी को भी साजिशन खत्म किया गया। अर्जुन सिंह वर्ष 2001 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे तथा कारगिल युद्ध के दौरान मैकेनिकल यूनिट में तैनात थे। सेवानिवृत्ति के बाद हजारीबाग के सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाज सेवा में सक्रिय रहे। स्थानीय लोग उन्हें एक मिलनसार, अनुशासित और मददगार व्यक्ति के रूप में याद कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना को प्रशासनिक विफलता बताया है। उनका कहना है कि हजारीबाग जिले में इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन अब तक किसी भी गंभीर मामले में क्लोजर रिपोर्ट तक दाखिल नहीं हो सकी है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि इस मामले की खुद मॉनिटरिंग करें और अपराधियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजें। मुफस्सिल थाना की ओर से बताया गया कि घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा की मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love