पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के बीच हुआ क्रिकेट का फ्रेंडशिप मुकाबला

360° Ek Sandesh Live Sports

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के गुमानी स्थित मिल्लत उच्च विद्यालय खेल मैदान में शुक्रवार को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस और पत्रकारों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया गुमानी प्रीमियर लीग (जीपीएल) के सहयोग से सफल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया मैच के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाया गया वहीं पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जिसमें 14 ओवर में पुलिस एकादश की टीम ने 217 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया वहीं जवाबी पारी में पत्रकार एकादश ने 5 विकेट खोकर 206 रन बनाये, इस प्रकार पुलिस एकादश की टीम ने 11 रनों से विजय हासिल किया, पुलिस एकादश के टीम में शामिल बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, बरहरवा सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव,बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, बोरीयो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर गुलशन गौरव, बिट्टू कुमार, गौरव भगत, प्रदीप कुमार, दिनेश सिंह, रोहित कुमार इसके अलावा पत्रकार एकादशी के टीम कैप्टन सोनू कुमार ठाकुर, विकास जायसवाल, दीपक आनंद, दीपक देशमुख, भास्कर यादव, मो मुख्तार, प्रेम कुमार मंडल, अभिजीत कुमार, फरोग अहसन, मुरली कुमार, अफताब आलम, रामकुमार सहित अन्य मौजुद थे, टूर्नामेंट में बेहतर करने वाले मुरली कुमार को पुलिस प्रशासन की ओर से नगद राशि देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया, वही जीपीएस कमेटी की ओर से सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं आकर्षक कप देकर सम्मानित किया गया तथा विजेता टीम के कप्तान बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल को विजेता ट्रॉफी दिया गया, उक्त मौके पर आयोजन समिति के चेयरमैन अफीफ अमसल, रियाज राजा, एमदादुल हक, वसीम अख्तर, सुरज मंडल, मशुद आलम सहित अन्य मौजुद थे।

Spread the love