Eksandesh Desk
शिकारीपाड़ा: असामाजिक तत्वों का हौसला शिकारीपाड़ा में इन दोनों किस कदर बढ़ गया है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व में जिन युवकों को रात्रि प्रहरी से पुलिस प्रशासन ने हटा दिया था उन्हीं के द्वारा शिकारीपाड़ा के मुख्य बाजार स्थित बजरंगबली चौक के पास मुख्य सड़क पर अपने को पुलिस का सिपाही बताते हुए रात में गुजरने वाले वाहनों से अवैध उगाही में लगे हुए हैं और पुलिस प्रशासन मौन धारण किए हुए है।
बताते चलें कि पूर्व में जब रात्रि प्रहरी के रूप में ये लोग कार्यरत थे तो उसे समय शिकारीपाड़ा चौक के मोबाइल दुकानों में चोरी की घटना हो चुकी थी । इसके बाद शिकारीपाड़ा पुलिस ने इन लोगों को विमुक्त कर दिया तथापि विद्युत साह, रंजीत पाल, शंकर रजक और अर्जुन आज भी अपने को पुलिस का सिपाही बताकर रात्रि में बजरंगबली चौक के पास अवैध उगाही में देखे जा सकते हैं। इस संबंध में शिकारीपाड़ा के ग्रामीणों ने आज एक ग्रामीण आवेदन बनाकर थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा के नाम एक आवेदन दिया है जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त युवक प्रतिदिन वाहनों से रात्रि में हजारों रुपए की वसूली करते हैं और स्वयं को पुलिस का आदमी बताते हैं। ग्रामीणों ने इन्हें कार्य से विमुक्त करने तथा इन पर जांचोंपरांत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।