BHASKAR Upadhyay
हजारीबाग: जिले में अपराधियों के विरुद्ध पुलिस लगातार कारवाई कर रही है और नए पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के आने के बाद अपराधीयों के मन में जो कानून का डर होना चाहिए वह अब दिखने लगा है। इसी के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी दानिश इक़बाल को नगवा हवाई अड्डा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी पर हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण और गोलीकांड जैसे कई गंभीर मामलों में शामिल रहने का आरोप है । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग, चतरा और बिहार के गया-औरंगाबाद इलाके में सक्रिय अपराधकर्मी दानिश इक़बाल, अपने गिरोह के सदस्यों उत्तम के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना के बाद लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा के नेतृत्व में टीम गठित कर तलाशी अभियान चलाया गया। रात करीब 2 बजे नगवा हवाई अड्डा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर जब पुलिस ने घेराबंदी की तो वह भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल ने पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान मो० दानिश इक़बाल शेरघाटी बिहार निवासी के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से कई मोबाइल, सिम कार्ड और राउटर बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में दानिश ने स्वीकार किया कि वह उक्त गिरोह का सरगना है और झारखंड-बिहार में 15 से 20 लड़कों के साथ मिलकर संगठित अपराध करता है। उसका गैंग कारोबारियों, कंपनियों और व्यापारियों से रंगदारी के रूप में भारी रकम वसूलता था। दानिश ने कई अपराधों की बात कबूल की है, जिनमें जिले के कटकमदाग के पूर्व मुखिया व कांग्रेस नेता उदय साव हत्या कांड , अनवर अली हत्या कांड , भारत माला प्रोजेक्ट कैम्प गोलीकांड, और डॉ. तपेश्वर प्रसाद के क्लीनिक पर बम हमला शामिल हैं। हजारीबाग पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है।