Eksandesh Desk
बालूमाथ: एनटीपीसी के टंडवा से आरा तक चल रहे कन्वेयर बेल्ट निर्माण कार्य में ठेकेदारों से जबरन लेवी वसूलने और निर्माण कार्य में बाधा डालने वाले उग्रवादियों के खिलाफ लातेहार पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत टीएसपीसी (T.S.P.C.) संगठन के नाम पर रंगदारी मांगने वाले पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई रविवार रात (28 अप्रैल) को आरा गांव के जंगलों में किया गया है गुप्त सूचना पर छापेमारी किया गया था।
मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्रीयां बरामद की गई है
पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक देशी पिस्तौल समेत 7 जिंदा कारतूस , 3 चितकबरे टी-शर्ट व पायजामा , टीएसपीसी संगठन के आठ पर्चे , दो लेटरपैड , दो की-पैड मोबाइल और पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं। इन सामग्रियों से यह पुष्टि हुई है कि गिरफ्तार व्यक्ति सुनियोजित तरीके से संगठन के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में उपेन्द्र उरांव , उम्र 20 वर्ष , पिता बुधराम उरांव , निवासी – ओल्हेपाट , निरंजन उरांव , उम्र 21 वर्ष , पिता भुनेश्वर उरांव, निवासी – बधौता, शेरेगड़ा, बब्लू यादव उर्फ प्रभात जी, उम्र 32 वर्ष, पिता भवानी यादव, निवासी – पुंडुरलावा, शेरेगड़ा, अशोक साव, उम्र 70 वर्ष, पिता स्व. गोविन्द साव, निवासी – आरा बालेश्वर उरांव, उम्र 50 वर्ष, पिता स्व. मंगरा उरांव, निवासी – सुईयाटाड, थाना टंडवा
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे टीएसपीसी के भास्कर उर्फ पर्वत जी के नाम पर फोन कर ठेकेदारों से लेवी मांगते थे और निर्माण कार्य बंद कराने की धमकी देते थे। साथ ही घटनास्थल पर संगठन का पर्चा भी फेंकते थे जिससे निर्माण कार्य में दहशत का माहौल बना हुआ रहे।
पुलिस की सतर्कता और नेतृत्व सराहनीय
इस अभियान का नेतृत्व बालूमाथ थाना के अनुसंधान पदाधिकारी विनोद रवानी ने किया, जिनके साथ पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुआ, होसेन डांग, थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, तकनीकी शाखा के पंकज शुक्ला एवं राजेश कुमार समेत अनुभव सिन्हा, रंजन कुमार पासवान, गौतम कुमार और अमित कुमार रविदास जैसे अधिकारी भी शामिल रहे। सशस्त्र बलों की भी इस संयुक्त छापेमारी में अहम भूमिका रही।
*2आरोपी अब भी फरार तलाश जारी*
हालांकि, पुलिस की सतर्कता के बावजूद अंधेरे और घने जंगल का लाभ उठाकर दो संदिग्ध मौके से फरार हो गये है। उनकी भी तलाशी को लेकर क्षेत्र में सघन अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस की चेतावनी – लेवी वसूली और बाधा डालने वालों को नहीं बख्शा जायेगा
जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि टीएसपीसी सहित किसी भी उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी वसूली , धमकी या विकास कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किये जायेंगे।