पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 30 बोरी अवैध बीड़ी पत्ते के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Crime States

Eksandeshlive Desk
बरवाडीह: पीटीआर क्षेत्र के अंतर्गत बरवाडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये गुरुवार के मध्य रात्रि में लगभग चार लाख रुपयों का 30 बोरा अवैध बीड़ी पता के साथ बीड़ी पत्ता तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इस कारोबार से जुड़ा हुआ एक पिकअप वैन जिसका नम्बर JH03AM 4490  व एक स्कूटी नम्बर JH03T 5959 है एवं तीन मोबाइल फोन व पांच हजार 210 रुपये नगद पकड़ा है।  सभी लोग अवैध तरीके से बीड़ी पत्ता को पिकअप वैन पर लाद कर डालटेनगंज की तरफ जा  रहे थे।
एसडीपीओ वेंकटेश कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने पेट्रोलिंग के दौरान थाना क्षेत्र के कंचनपुर अमडीहा मार्ग से बीड़ी पत्ता ले जाते सभी को रंगे हाथों पकड़ा लिया।
*इन  तस्करों की हुई है गिरफ्तारी*  श्रीकांत सिंह कांदू मोहल्ला बेलवाटिकर मेदिनीनगर , कुलदीप सिंह कल्याणपुर बरवाडीह , वीरेंद्र चौधरी ओठनार चैनपुर निवासी , पवन सिंह घुटुवाटोली लातेहार।