Eksandesh Desk
धनबाद : धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गे गिरफ्तार धनबाद में हाल में घटी तीन आपराधिक कांड का हुआ उद्भेदन एसआईटी की टीम ने केंदुआडीह, कतरास और धनबाद के बरटांड में छापामारी कर अपराधियों को किया गिरफ्तार तीन हथियार के साथ जिन्दा गोली बरामद, खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास पकड़े गये गुर्गे करते हैं प्रिंस के लिए काम पुलिस ने जुटा ली है आपराधिक घटना को अंजाम देने में गुर्गो को दिए जाने वाले रकम की जानकारी। गिरफ्तार अपराधियों में ‘गणेश गुप्ता’ नामक अपराधी है मास्टमाइंड दुबई में बैठकर फोन से धनबाद में आपराधिक गतिविधिओं को अंजाम देना धनबाद पुलिस को कतई बर्दास्त नहीं। गिरफ्तार अपराधी धनबाद में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थेl एसएसपी, एचपी जनार्दन ने प्रेस कॉन्फ्रेस में दी जानकारीl