पुलिस कप्तान ने की अपराध समीक्षा बैठक, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

360° Ek Sandesh Live

हजारीबाग:  जिले के पुलिस कप्तान अंजनी अंजन ने गुरुवार को जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों , थाना प्रभारियों एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में हाल के आपराधिक मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा अनुसंधान की प्रगति पर चर्चा हुई। पुलिस कप्तान ने लंबित मामलों को शीघ्रता से निष्पादित करने, गश्ती व्यवस्था मजबूत करने, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने तकनीकी अनुसंधान पर विशेष जोर देते हुए साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए चौकस रहने को कहा। बैठक के दौरान पिछले दिनों अपराध अनुसंधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कई पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा, वहीं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई कि टीमवर्क, सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ पुलिस विभाग जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में सफल होगा। प्रसस्ती पत्र मिलने पर अधिकारियों में उत्साह का संचार देखनें को मिला।

Spread the love