पुलिस ने 80 लाख की डकैती का किया उद्भेदन, जेवर व हथियार के साथ 9 गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग:  जिले की मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 13 सितंबर की रात हुई 80 लाख रुपए की डकैती का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 9 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से करीब 1100 ग्राम सोना-चांदी के आभूषण, 25 चांदी के सिक्के, 6 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल और एक पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डकैती की घटना ग्राम बभनी में अन्निदता मल्लिक के घर में घटी थी, जब लगभग आठ की संख्या में अपराधी जान मारने की नीयत से घर में घुसे और कीमती गहनों की लूट कर फरार हो गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया। लगातार छापेमारी और तकनीकी शाखा की मदद से पुलिस ने 25 सितंबर की रात हत्यारी जंगल से चार अपराधियों को धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर पांच अन्य को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में रणवीर कुमार सिंह उर्फ छोटू उर्फ जोकर, राजेश कुमार यादव, सुरेंद्र उरांव, विपिन कुमार सिंह, रवि राय, दिनेश कुमार यादव उर्फ सन्नी, विपुल कुमार सिंह, सन्नी कुमार गुप्ता और राहुल कुमार यादव शामिल हैं। ये सभी न सिर्फ इस कांड में बल्कि पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक वारदातों – चोरी, लूट, हथियारबंद हमला, मादक पदार्थ तस्करी और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल रहे हैं। मुख्य आरोपी रणवीर सिंह उर्फ छोटू के खिलाफ बड़कागांव, टाटीझरिया, कटकमदाग, विष्णुगढ़, कोर्रा और सदर थाना क्षेत्रों में चोरी, अपहरण, पोक्सो, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। इसी तरह सुरेंद्र उरांव पर चतरा जिले में हत्या का मामला दर्ज है।

अन्य आरोपियों के खिलाफ भी हजारीबाग, रांची और गुमला सहित कई जिलों में गंभीर आपराधिक कांड दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में मुफ्फसिल थाना प्रभारी रोशन कुमार बर्णवाल, गिद्दी थाना प्रभारी राणा मानू प्रताप सिंह, बड़ा बाजार ओपी प्रभारी पंकज कुमार, पु.नि. विद्यावती, पु.नि. जितेंद्र भगत, पु.नि. सत्यम, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल की सक्रिय भूमिका रही। हजारीबाग पुलिस की इस उपलब्धि ने न सिर्फ हाल की बड़ी डकैती का पर्दाफाश किया बल्कि कई पुराने मामलों की कड़ियों को भी उजागर किया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों से पूछताछ जारी है आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।

Spread the love