Eksandesh Desk
लातेहार: जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये आपराधिक गुट प्रदीप गंझू गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने 2 हथियार , 3 कारतूस , 2 बाइक समेत 6 मोबाइल फोन को जब्त किया।
इस मामले में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि विगत 2 दिसंबर की रात में कोयला लदे दो हाइवा को आगजनी और फाइरिंग किया गया था। इसके बाद से अपराधियों के धड़ पकड़ को लेकर एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित किया गया था । उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में आपराधिक गुट प्रदीप गंझू गिरोह के हाथ होने का बात सामने आया था। इसके बाद टीम के द्वारा संभावित ठिकानों में सघन छापेमारी किया गया इस दौरान विभिन्न इलाकों से गिरोह के 6 अपराधकर्मियों को पकड़ा गया है । गिरफ्तार अपराधियों में एक रांची जिला , दो चतरा जिला और तीन लातेहार जिला के निवासी है । साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विकास के विरोधी गिरोह पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगा जल्द ही सभी गिरोह का उद्भेदन करते हुये सदस्यों की गिरफ्तारी कर लिया जायेगा।
बता दें कि बीते एक माह में लातेहार जिला में कई आपराधिक गुट और गेंगस्टरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है इस दौरान डीवीसी और मगध कोलियरी से कोयला ट्रान्सपोर्टिंग को निशाना बनाया गया है। इसमें नवादा – डीही-मुरूप मार्ग से संचालित 5 हाइवा में आगजनी और गोलीबारी के अलावे बालूमाथ और कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग में अपराधियों द्वारा आगजनी और गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। ताजा मामला विगत शुक्रवार को दिन दहाड़े भाजपा नेता सह कोल व्यवसायी मुकेश सिंह के आवास में दिनदहाड़े फाइरिंग कर दहशत फैलाया गया।