Eksandeshlive Desk
सिल्ली: सिल्ली पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ शनिवार के दिन छापेमारी अभियान चलाया। थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में छापामारी दल ने केसरडीह गांव से लगभग 30 लीटर अवैध शराब और भारी मात्रा में महुआ जावा को मौके पर नष्ट करते हुए शराब बनाने वाले उपकरण को भी नष्ट किया। पुलिस की भनक लगते ही संचालक मौके पर फरार हो गया। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई में संचालक बुधराम महतो नामक धंधेबाज पर मामला दर्ज किया गया है। सिल्ली पुलिस ने लोगों से कहा कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना आवश्यक रूप से पुलिस को दे ताकि कार्रवाई की जा सके। इस छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक उदय कुमार सिंह,अरुण कुमार यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
