पुलिस ने अवैध शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): थाना क्षेत्र के मिठूआडाहा, पिंड्राडोभ, जगनडीह, नवरतनपुर, लोधिया आदि गांव में प्रतापपुर पुलिस ने सघन ड्राइव चला कर कई देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देश पर किया गया है। इस बारे में अभियान का कमान संभाल रहे थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक चतरा को मिली गुप्त सूचना तथा उनके निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। पुलिस ने मिठुआदाहा, पिंडरवाडोभ, जगनडीह, नवतनपुर व लोधया क्षेत्रों में संचालित अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए करीब 500 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया तथा 25 लीटर अवैध देशी महुआ शराब को जब्त किया है। इस संबंध में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 74/25 दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की धारा 274/275/3 (5) बीएनएस एवं 47(ए) एक्साइज एक्ट के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।उक्त अभियान में थाना प्रभारी कासिम अंसारी, सहायक अवर निरीक्षक बिनोद तिवारी सहित थाना सशस्त्र बल के जवान एवं चौकीदार शामिल थे।

Spread the love