पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, बरामद हुए चोरी के सात बाइक

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार: जिले के बारियातू पुलिस ने अंतरजिला के एक बाईक चोर के साथ सात बाईक बरामद करने में पोलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि बीते 07 फरवरी को बारियातू साप्ताहिक बाजार से बाईक चोरी होने की आवेदन थाना को प्राप्त हुई थी। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि दिलशाद नामक बाईक चोर बाजार में घूम रहा है। फिर छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने तत्वरित कारवाई करते हुए बारियातू पुलिस ने दिलशाद को पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर बाईक चोर दिलशाद ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। दिलशाद के निशानदेही पर बारियातू फुलसू मोड़ से एक बाईक व बालूमाथ दिरीदाग से छः बाईक कुल सात बाईक बरामद किया गया। दिलशाद का आपराधिक इतिहास इस से पहले भी रहा है। वह पेशेवर बाईक चोर है। छापेमारी दल में बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार बारियातू एसआई निर्मल कुमार मंडल, जितेंद्र कुमार, एएसआई द्वारिकानाथ पांडेय सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे। सभी सात बाईक हीरो व हीरो होंडा कंपनी के है।

Spread the love