पुलिस ने छापेमारी कर शराब बेच रहे के एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

तालझारी/साहिबगंज: तालझारी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र के सुखसेना बालापोखर गांव में मंगलवार को देर रात अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु जेल भेज दिया गया।वही थाना प्रभारी अमर कुमार ने बताया जाता है कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि सुखसेना बाला पोखर गांव निवासी महेश गुप्ता द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है।सूचना मिलते ही पुलिस ने सूखसेना, पथरिया बालापोखर में महेश गुप्ता पिता स्व० शिवपूजन साह के घर छापेमारी की।जहां से 1.MC DOWELLS NO. 1-180 एमएल का 27 बोतल,इंपेरिल ब्लू 180 एमएल  का 8 पीस,इंपेरिल ब्लू के 375 एमएल का 1 पीस,वही देशी शराब शक्तिमान 180 एमएल 42 बोतल,चुलाई महुआ शराब 5 लीटर जिसमे 6.6 लिटर विदेशी शराब,7.5 लिटर देशी शराब, चुलाई महुआ शराब 5 बोतल जिसकी कुल  कीमत 6273 हैं जिसे पुलिस ने बरामद किया।