पुलिस ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो तस्कर ओडिशा से पश्चिम बंगाल की ओर अवैध गांजा ले जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जामसोला रोड, भारत पेट्रोल पंप के पास एनएच-49 पर तस्करों को रोकने का प्रयास किया।

जांच के दौरान बाइक सवार दोनों आरोपित भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से पांच किलो अवैध गांजा, तस्करी में इस्तेमाल की गई हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बाइक और दो एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान ओडिशा के मयूरभंज जिले के पाठूरी बूड़ामारा गांव निवासी प्रहलाद पुटी और आसना गांव निवासी रामचंद्र गिरी के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना कांड संख्या 16/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर, बहरागोड़ा अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, पुलिस अवर निरीक्षक और अन्य पुलिस जवान शामिल थे।

Spread the love