पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरकट्ठा/हजारीबाग : बरकट्ठा पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में किशोर प्रसाद पिता बाबूलाल महतो ग्राम कपका और विकास राणा पिता लखन राणा ग्राम बेड़ोकला शामिल हैं। दोनों आरोपी बरकट्ठा थाना क्षेत्र के निवासी हैं और उन पर कोर्ट से वारंट जारी था।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई बरकट्ठा पुलिस की समकालीन अभियान के तहत की गई है।

Spread the love