Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार को ग्रामीणों ने दुधारू मवेशियों से भरा कंटेनर को पकड़ कर डुमरी पुलिस के हवाले किया। ग्रामीणों के अनुसार मवेशियों से भरा कंटेनर पहले से खराब खड़ा था। सुबह-सुबह कुछ लोगों को इस कंटेनर से पशुओं की आवाजें सुनाई दी। जांच की तो पाया कि कंटेनर दुधारू मवेशिओं से खचाखच भरा हुआ है।
ग्रामीणों ने चुपचाप डुमरी पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची डुमरी पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर थाना लेकर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने कंटेनर में छिपे तीन लोगों को भी पकड़ा है। बताया गया कि ये तीनों चालक, उपचालक और एक सहायक व्यक्ति है। पशुओं से लदा कंटेनर पश्चिम बंगाल जा रहा था। इसी बीच गाड़ी कुलगो टोल प्लाजा के पास खराब हो गई। कुछ देर बाद गोवंश लोड दो और गाड़ियों को भी जब्त किया। तीनों गाड़ियों में सौ से अधिक गोवंश लोड थे। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।