SUNIL KUMAR
साहिबगंज/तालझारी: तालझारी थाना कि पुलिस ने शुक्रवार को एक अप्राथमिकी फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार वारंटी राहुल चौधरी को पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नया टीका गांव सकरीगली से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध न्यायालय से अजमानतीय वारंट जारी था।पुलिस आरोपित कि गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कि गई। वारंटी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त सभी वारंटों पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा।